• support@answerspoint.com

हम किन उपायों को अपनाकर पानी के खर्च को कम क्र सकते है|

8197

हम किन उपायों को अपनाकर पानी के खर्च को कम क्र सकते है|

1Answer


0

निम्न उपायों को अपनाकर पानी के खर्च को कम क्र सकते है

  1. नल को खुला ना छोड़े आप जब भी ब्रश करें, दाढ़ी बनायें, बर्तन धोएं, तो जरूरत ना होने पर नल बंद रखे, बेकार का पानी ना बहायें.

  2. नहाने के लिए शावर की जगह बाल्टी का उपयोग करें. अगर शावर उपयोग भी करें तो छोटे वाले लगायें, जिससे पानी की कम खपत हो.

  3. जहाँ कहीं भी नल लीक करे, उसे तुरंत ठीक करवाएं. नहीं तो उसके नीचे बाल्टी या कटोरा रखें और फिर उस पानी का प्रयोग करें.

  4. लो पॉवर वाली वाशिंग मशीन उपयोग करें, इससे पानी की बचत होती है एवं बिजली भी कम लगती है.

  5. पोधों में पानी पाइप की जगह वाटर कैन से डालें, इससे बहुत कम पानी उपयोग होता है.

  6. घर में पानी का मीटर लगवाएं. आप जितना पानी उपयोग करेंगे, उसके हिसाब से उसका बिल आएगा. बिल देते समय आपको समझ आएगा कि आपने कितना बर्बाद किया है और फिर आगे से ध्यान रखेंगे.

  7. फ्लश में भी बहुत अधिक पानी उपयोग होता है, इसलिए ऐसा फ्लश लगवाएं जिसमें पानी का फ़ोर्स कम हो.

  8. नालियां हमेशा साफ रखें, क्यूंकि जब ये चोक हो जाती है तो साफ करने के लिए बहुत पानी को बहाया जाता है. इसलिए पहले से ही साफ सफाई रखें.

  9. पेड़ पोधे लगायें जिससे अच्छी बारिश हो और नदी नाले भर जाएँ.

  • answered 4 years ago
  • Community  wiki

Your Answer

    Facebook Share        
       
  • asked 4 years ago
  • viewed 8197 times
  • active 4 years ago

Best Rated Questions