1Answer
जल का संरक्षण आवश्यक इसलिए है की हमारे देश और विश्व के बहुत सारे क्षेत्र पानी की भीषण समस्या से जूझ रहा है। इसके लिये कृषि के साथ-साथ उद्योग भी जिम्मेदार है| औद्योगिक इकाइयाँ इतना पानी एक दिन में ही खींच लेती हैं जितना पानी एक गाँव पूरे महीने भी नहीं खींच पाता है। हमारे देश में नदियों और नहरों का जाल बिछा हुआ है फिर भी यहाँ पर पानी का इतना भीषण संकट है | इसका एक मात्र कारण यह है कि वर्षा से मिलने वाले कुल पानी का 47 प्रतिशत भाग नदियों के माध्यम से समुद्र के खारे पानी में मिल जाता है। इस जल को बचाया जा सकता है।
इसके लिये वर्षा जल का संग्रहण, संरक्षण तथा समुचित प्रबंधन आवश्यक है। यही एकमात्र विकल्प भी है। यह तभी संभव है, जब पूरा समाज जोहड़ों, तालाबों को पुनर्जीवित करे, खेतों में सिंचाई के लिए पक्की नालियों का निर्माण करे, पानी का उपयोग आवश्यकता के अनुसार ही करे,
- answered 4 years ago
- Community wiki
Your Answer