लैटेराइट मृदा (मिट्टी) किसे कहते है? इसके निर्माण और इसमें उगने वाली फसल के बारे में बताये ? What is laterite soil? Tell about its construction and the crops grown in it?

लैटेराइट मृदा (मिट्टी) किसे कहते है? इसके निर्माण और इसमें उगने वाली फसल के बारे में बताये ?
Physical Geography
- asked 2 years ago
- B Butts
1Answer
मिटटी की ऊपरी परत के तेजी से कटाव से निर्मित मृदा को लैटेराइट मृदा (मिट्टी) कहते है। दूसरे शब्दो में लैटेराइट मृदा या लैटेराइट मिट्टी (Laterite) का निर्माण ऐसे भागों में हुआ है, जहाँ शुष्क व तर मौसम बारी-बारी से होता है। यह लेटेराइट चट्टानों की टूट-फूट से बनती है। यह मिट्टी चौरस उच्च भूमियों पर मिलती है। इस मिट्टी में लोहा , ऐल्युमिनियम और चूना अधिक होता है। गहरी लेटेराइट मिट्टी में लोहा ऑक्साइड और पोटाश की मात्रा अधिक होती है। लौह आक्साइड की उपस्थिति के कारण प्रायः सभी लैटराइट मृदाएँ जंग के रंग की या लालापन लिए हुए होती हैं।
लैटराइट मिट्टी वाले क्षेत्र अधिकांशतः कर्क रेखा तथा मकर रेखा के बीच में स्थित हैं। भारत में लैटेराइट मिट्टी तमिलनाडु के पहाड़ी भागों और निचले क्षेत्रों, कर्नाटक के कुर्ग जिले, केरल राज्य के चौडे समुद्री तट, महाराष्ट्र के रत्नागिरि जिले, पश्चिमी बंगाल के बेसाइट और ग्रेनाइट पहाड़ियों के बीच तथा उड़ीसा के पठार के ऊपरी भागों में मिलती है।
लैटराइट मिट्टी में चावल, कपास, गेहूँ, दाल, मोटे अनाज, सिनकोना, चाय, कहवा आदि फसल उगाई जाती है।
- answered 2 years ago
- Community wiki

Your Answer