• support@answerspoint.com

भारत-फ्रांस एयरफोर्स का संयुक्त युद्धाभ्यास गरुड़ (Garud VII)

373

भारत-फ्रांस एयरफोर्स का संयुक्त युद्धाभ्यास गरुड़ (Garud VII)

1Answer


0

भारत और फ्रांस देश की एयरफोर्स के बीच संयुक्त युद्धाभ्यास गरुड़, 26 अक्टूबर से शुरू होकर 12 नवंबर तक सूर्यनगरी जोधपुर जो  की  राजस्थान में है, में चलेगा। इस संयुक्त युद्धाभ्यास से पहले दोनों देशों के बीच छह युद्धाभ्यास कुशलतापूर्वक आयोजित हो चुके हैं। इनकी शुरुआत भारत से ही 2003 में हुई थी। इस तरह से पहला, तीसरा और पांचवां संस्करण भारत में क्रमशः 2003, 2006 और 2014 में वायु सेना स्टेशनों ग्वालियर, कलाईकुंडा और जोधपुर में आयोजित किया गया था। दूसरी ओर फ्रांस में दूसरा, चौथा और छठा संस्करण वर्ष 2005, 2010 और 2019 में आयोजित किया गया था। इस बार पुन: भारत की बारी है। यह द्विपक्षीय अभ्यास का सातवां संस्करण है।

भारत और फ्रांस की एयरफोर्स के संयुक्त युद्धाभ्यास गरुड़ में, फ्रांस के 220 सैनिकों की टुकड़ी चार राफेल फाइटर जेट और मल्टी रोल टैंकर ट्रांसपोर्ट के साथ है। जबकि दूसरी तरफ इंडियन एयर फोर्स की तरफ से राफेल, सुखोई, तेजस और जगुआर फाइटर जेट के अलावा एलसीएच को इस युद्धाभ्यास में उतारा है। इस युद्धाभ्यास के दौरान दोनों देश की एयरफोर्स अपने-अपने अनुभव और नई-नई तकनीकों का एक-दूसरे के साथ साझा करेंगे।

  • answered 1 year ago
  • Community  wiki

Your Answer

    Facebook Share        
       
  • asked 1 year ago
  • viewed 373 times
  • active 1 year ago

Best Rated Questions