साबुनीकरण किसे कहते हैं ? प्रयोगशाला में साबुन किस प्रकार बनाते हैं ? वर्णन कीजिए। What is saponification? How to make soap in the laboratory? Describe.
साबुनीकरण किसे कहते हैं ? प्रयोगशाला में साबुन किस प्रकार बनाते हैं ? वर्णन कीजिए।
Chemistry
- asked 2 years ago
- B Butts
1Answer
जब वसा या तेल को NaOH के साथ गर्म किया जाता है तो वसा या तेल के अणु विघटित हो जाते हैं। इस प्रक्रिया को साबनीकरण कहते हैं जिसके फलस्वरूप साबुन बनता है।
प्रयोगशाला में साबुन की तैयारी
प्रयोगशाला में साबुन तैयार करने के लिए निम्नलिखित सामग्री चाहिए –
- वनस्पति तेल (जैसे, कैस्टर तेल, कॉटन सीड्ड तेल)
- सोडियम हाइड्रोक्साइड (कास्टिक सोडा)
- सोडियम क्लोराइड (साधारण नम)
विधि – एक बीकर में 20 mL.कैस्टर ल लीजिए और उस 20%, 40 mLसोडियम हाइड्रोक्साइड का घोल डालिए। इस मिश्रण को धीरे-धीरे उबलने तक गर्म किया जाता है और इसेपाँच से दस मिनट तक उबालाजाता है। अब बीकर में 5 ग्राम खाने वाला नमक डालिए औरश्रृंखला पदार्थ को ठंडा होने दीजिए।ठंडा करने पर बीकर में साबुनजल बनता है जिसे तब हटा लिया जाता है ।
किसी लेंस के आवर्द्धन से आप क्या समझते हैं?
- answered 2 years ago
- Community wiki
Your Answer