1Answer
लकड़ी मुख्यतः कार्बोहाइड्रेटों का मिश्रण है जिनके अणुओं में कार्बन और हाइड्रोजन के अतिरिक्त ऑक्सीजन के परमाणु भी होते हैं। ऑक्सीजन के परमाणु लकड़ी के ज्वलन में सहायक तो होते हैं किंतु स्वयं जलते नहीं हैं। अत: ऐसे ईंधन (कच्ची लकड़ी) जलते तो हैं, लेकिन उनका ऊष्मीय मान हाइड्रोकार्बनों की तुलना में कम होता है। इससे कच्ची लकड़ी को जलाना कठिन हो जाता है।
नाभिकीय ऊर्जा की प्राप्ति कैसे होती है? How is nuclear energy obtained?
बायोगैस किसे कहते हैं ? बायोमास क्या है? What is Biogas? What is Biomass?
- answered 2 years ago
- Community wiki
Your Answer