चालक, अचालक, अर्द्धचालक एवं अतिचालक से आप क्या समझते हैं? What do you understand by conductor, dielectric, semiconductor and superconductor?
चालक, अचालक, अर्द्धचालक एवं अतिचालक से आप क्या समझते हैं?
Physics
- asked 2 years ago
- B Butts
1Answer
चालक - जिन धातुओं के तार से विधुत धारा प्रवाहित होती है उन्हें चालक कहा जाता है।
जैसे - लोहा, ताँबा आदि के तार विधुत के अच्छे चालक हैं।
प्रकाश का वर्ण विक्षेपण किसे कहते हैं ? What is the dispersion of light called?
अचालक - जिन पदार्थों (धातुओं) के तार से विधुत धारा का प्रवाह नहीं होता है उन्हें अचालक कहा जाता हैं
जैसे - एबोनाइट के छड़ तथा ऊन और सूती धागे से विधुत का प्रवाह नहीं होता है। ये विधुत के अचालक कहे जाते हैं। .
अर्द्धचालक - ऐसे पदार्थ जिनकी चालकता (σ) चालक पदार्थ की चालकता से कम और कुचालक पदार्थ की चालकता से अधिक हो अर्द्धचालक कहे जाते हैं।
जैसे - कार्बन, सिलिकन, जर्मेनियम आदि।
दृष्टिदोष क्या है ? यह कितने प्रकार का होता है? What is visual impairment? How many types is this?
अतिचालक - अतिचालक ऐसे पदार्थ हैं जिनमें अति निम्न ताप पर धारा प्रवाहित करने पर बिना प्रतिरोध के अर्थात् बिना ऊर्जा क्षय के धारा बहती रहती है। ऐसे पदार्थ से धारा प्रवाह में विधुत ऊर्जा का नाश नहीं होता है।
जैसे - बेरियम और लैथनम से बना सेरामिक से धारा का प्रवाह निर्वाध गति से होता रहता है।
- answered 2 years ago
- Community wiki
Your Answer