1Answer
समास किसे कहते हैं? इनके कितने भेद है ? Samas kise kahate hain.
जिस समास में दोनों पद प्रधान हो और अलग करने पर 'और', 'एवं', 'या' , 'अथवा' लगता हो उसे द्वंद समास कहते हैं। द्वंद समास में दोनों पदों के बीच में ( - ) लगता है।
द्वंद समास के कुछ उदाहरण :-
दाल और रोटी – दाल-रोटी
पाप और पुण्य – पाप-पुण्य
गाड़ी और घोड़ा – गाड़ी-घोड़ा
शिव और पार्वती – शिव-पार्वती
राधा और कृष्ण – राधा-कृष्ण
नर और नारी – नर-नारी
भला या बुरा – भला-बुरा
हर और फन और मौला – हर-फ़न-मौला
तन और मन और धन – तन-मन-धन
- answered 2 years ago
- Community wiki
Your Answer