1Answer
द्विगु समास किसे कहते हैं?
जब समास में पहला पद संख्यावाचक विशेषण हो, और उत्तर प्रधान हो वह दिगु समास कहलाता है। इसमें समूह, समाहार की आवृत्ति होती है।
दिगु समास के कुछ उदाहरण :-
सात टापुओं का समूह – सप्त टापू
तीन रंगों का समूह – तिरंगा
तीन भुजाओं का समाहार – त्रिभुज
तीन कालो का समाहार – त्रिकाल
दो पहरो का समूह – दोपहर
सात ऋषियों का समूह – सप्त ऋषि
नौ प्रकार के रत्न – नवरत्न
- answered 2 years ago
- Community wiki
Your Answer