समास किसे कहते हैं? इनके कितने भेद है ? Samas kise kahate hain.
समास किसे कहते हैं? इनके कितने भेद है ? Samas kise kahate hain.
Hindi Vyakaran
- asked 3 years ago
- B Butts
1Answer
काल (Tense) किसे कहते हैं ? What is Tense
दो या दो से अधिक शब्दों से मिलकर बने हुए नए सार्थक समूह को समास कहते हैं। समास शब्द का शाब्दिक अर्थ संक्षेप होता है, समास प्रक्रिया में शब्दों का संक्षिप्तिकरण किया जाता है। अगर कोई आपसे पूछे की समास किसे कहते हैं तो यह भी बता सकते हैं कि कम से कम शब्दों में अधिक अर्थ प्रकट करने वाले शब्दों के सार्थक समूह को समास कहते हैं।
जैसे-
यथासंभव – जैसा संभव हो
प्रतिदिन – दिन-दिन
बीचों-बीच – ठीक बीच में
आजन्म – जन्म से लेकर
आमरण – मरण तक
समास रचना में दो शब्द होते हैं, पूर्वपद और उत्तरपद किसी समास शब्द में पहला शब्द पूर्वपद तथा दूसरा शब्द उत्तरपद कहलाता है | उपर्युक्त उदाहारण के अनुसार “यथासंभव” में ‘यथा’ पूर्वपद तथा ‘संभव’ उत्तरपद है सामासिक शब्दों के बीच के संबंधों को स्पष्ट करना समास-विग्रह कहलाता है। विग्रह के पश्चात सामासिक शब्दों का लोप हो जाता है |
सर्वनाम किसे कहते है? और इनके कितने भेद है ? Who is pronoun? And how many types are there?
समास के मुख्य छः भेद होते हैं |
- अव्ययीभाव समास (Adverbial Compound)
- तत्पुरुष समास (Determinative Compound)
- कर्मधारय समास (Appositional Compound)
- द्विगु समास (Numeral Compound)
- द्वन्द समास (Copulative Compound)
- बहुव्रीहि समास (Attributive Compound)
संज्ञा किसे कहते है? और इनके कितने भेद है ? What is a noun?
- answered 3 years ago
- Community wiki
Your Answer