• support@answerspoint.com

वचन किसे कहते है? हिंदी व्याकरण के अनुशार वचन के कितने भेद होते हैं? What is Number? How many Number differences are there according to Hindi grammar?

1130

वचन किसे कहते  है? हिंदी व्याकरण के अनुशार वचन के कितने भेद होते हैं?

1Answer


0

वचन शब्द का प्रयोग किसी के द्वारा कहे गये कथन अथवा दिये गये आश्वासन के अर्थ में किया जाता है, किन्तु व्याकरण में वचन का अर्थ संख्या से लिया जाता है। वह, जिसके द्वारा किसी विकारी शब्द की संख्या का बोध होता है, उसे वचन कहते हैं।

वचन दो प्रकार के होते हैं।

एकवचन - वाक्य में जिन शब्दों से हमें एक ही वस्तु या एक ही संख्या का बोध होता है, वह एकवचन कहलाते हैं।

जैसे -  माता, पिता, भाई, बहन लड़का, लड़की, रोटी, कपड़ा, मकान, कुत्ता, बिल्ली, सूरज, चांद, इत्यादि।

हिन्दी में निम्न शब्द सदैव एक वचन में ही प्रयुक्त होते हैं यथा - सोना, चाँदी, लोहा, स्टील, पानी, दूध, जनता, आग, आकाश, घी, सत्य, झूठ, मिठास, प्रेम, मोह, सामान, ताश, सहायता, तेल, वर्षा, जल, क्रोध, क्षमा

बहुवचन - वाक्य में जिन शब्दों से हमें एक से ज्यादा या अनेक वस्तु या एक से ज्यादा संख्या का बोध होता है, वह बहुवचन कहलाते हैं।

जैसे - माताएं, भाइयों, बहनों, लड़के, लड़कियां, रोटियां, कपड़े, कुत्ते, बिल्लियां इत्यादि।

हिन्दी में निम्न शब्द सदैव बहुवचन में ही प्रयुक्त होते हैं यथा - आँसू, होश, दर्शन, हस्ताक्षर, प्राण, भाग्य, आदरणीय, व्यक्ति हेतु प्रयुक्त शब्द आप, दाम, समाचार, बाल, लोग, होश, हाल-चाल।

 

 


वचन परिवर्तन के नियम –

नियम एकवचन बहुवचन एकवचन बहुवचन
'आ' को 'ए' में बदलकर - कमरा
पपीता
कमरे
पपीते
लड़का
रसगुल्ला
लड़के
रसगुल्ले
शब्दांत 'अ' को 'ऐं' में बदलकर - दाल
किताब
दालें
किताबें
दीवार दीवारें
शब्दांत में आये 'आ' के साथ 'एँ' जोड़कर - बाला
कथा
बालाएँ
कथाएँ
कविता
बाधा
कविताएँ
बाधाएँ
'ई' वाले शब्दों के अंत में 'इयाँ' लगाकर - लड़की
बीमारी
लड़कियाँ
बीमारियाँ
दवाई दवाइयाँ
स्त्रीलिंग शब्द में आए 'या' को 'याँ' में बदलकर - चिड़िया
गुड़िया
चिड़ियाँ
गुड़ियाँ
डिबिया डिबियाँ
स्त्रीलिंग शब्द में आए उ, ऊ के साथ 'एँ' लगाकर - वधु
वस्तु
वधुएँ
वस्तुएँ
बहू बहुएँ
इ, ई स्वरांत वाले शब्दों के साथ 'यों' लगाकर - जाति जातियों रोटी रोटियों
तथा 'ई' की मात्रा को 'इ' में बदलकर - नदी
बकरी
नदियों
बकरियों
देवी
कुर्सी
देवियों
कुर्सियों

 

  • answered 3 years ago
  • Community  wiki

Your Answer

    Facebook Share        
       
  • asked 3 years ago
  • viewed 1130 times
  • active 3 years ago

Best Rated Questions