• support@answerspoint.com

सरदार वल्लभ भाई पटेल को लौह पुरुष क्यों कहा जाता है? सरदार को भारत रत्न कब दिया गया?

1019

सरदार वल्लभ भाई पटेल को लौह पुरुष क्यों कहा जाता है? सरदार को भारत रत्न कब दिया गया?

1Answer


0

आधुनिक और एकीकृत भारत के निर्माण में सरदार वल्लभभाई पटेल के अमूल्य योगदान को हर भारतीय को याद रखना होगा क्योंकि देश दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में से एक के रूप में हम आगे बढ़ रहे है।

सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई जाती है । पटेल एक निस्वार्थ नेता थे, जिन्होंने देश के हितों को बाकी सब से ऊपर रखा और भारत के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित किया।

उन्होंने भारत के राजनीतिक एकीकरण और 1947 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान गृह मंत्री के रूप में काम किया। पटेल ने लगभग हर रियासत को भारत में प्रवेश के लिए राजी किया। नए स्वतंत्र देश में राष्ट्रीय एकीकरण के लिए उनकी प्रतिबद्धता कुल और समझौतावादी थी, जिससे उन्हें “भारत का लौह पुरुष” नाम मिला।

सरदार वल्लभभाई पटेल को (1991) में (मरणोपरांत) भारत रत्न मिला था।

  • answered 2 years ago
  • Community  wiki

Your Answer

    Facebook Share        
       
  • asked 2 years ago
  • viewed 1019 times
  • active 2 years ago

Best Rated Questions