'से' का बाजार नियम क्या है ? What is the market law of 'se'?
1Answer
'से' का बाजार नियम :- 'से के बाजार नियम के अनुसार उत्पादन ही वस्तुओं के लिए बाजार तैयार करता है। दूसरे शब्दों में, 'पूर्ति अपनी माँग स्वयं उत्पन्न कर लेती है।' अर्थव्यवस्था में जब किसी वस्तु का उत्पादन किया जाता है तो कुछ साधनों को रोजगार मिलता है तथा उन्हें आय के रूप में मजदूरी, ब्याज तथा लाभ की प्राप्ति होती है। उत्पादन के ये साधन अपनी आय को इसी वस्तु या अन्य वस्तुओं को खरीदने में प्रयोग करते हैं। इस प्रकार उत्पादन प्रक्रिया काल में ही अर्थव्यवस्था में इतनी क्रय-शक्ति का सृजन हो जाता है कि समस्त उत्पादित माल बिक जाता है। यह सिद्धान्त इस मान्यता पर आधारित है कि अर्थव्यवस्था में साधनों को जो आय प्राप्त होती है, वह सभी उपभोग एवं विनियोग पर व्यय कर दी जाती है। अतः कुल पूर्ति सदैव कुल माँग के बराबर रहती है।
- answered 3 years ago
- Community wiki
Your Answer