प्रवास किसे कहते हैं ? इसको प्रभावित करने वाले कारक कौन-कौन से हैं ? Who is traveling| What are the factors affecting it|
प्रवास किसे कहते हैं ? इसको प्रभावित करने वाले कारक कौन-कौन से हैं ? Who is traveling| What are the factors affecting it|
Human Geography
- asked 3 years ago
- B Butts
1Answer
अक्सर लोगों का एक स्थान से दूसरे स्थान में जाकर या आकर बसना प्रवास कहलाता है।
प्रवास या स्थानांतरण को प्रभावित करने वाले प्रमुख कारक निम्नलिखित हैं :-
- आर्थिक रूप से पिछड़े राज्यों या क्षेत्रों से जनसंख्या उत्प्रवासी के रूप में अधिक प्रवास होता है। इसके पीछे जनसंख्या का अधिक दबाव भी होता है।
- आर्थिक दृष्टि से कम विकसित राज्यों में उत्प्रवास की अपेक्षा अप्रवास अधिक देखने को मिलता है। क्योंकि ऐसे क्षेत्रों में विकास हेतु रोजगार के अवसर उपलब्ध होते हैं।
- औद्योगिक दृष्टि से विकसित प्रदेशों की जनसंख्या अप्रवास के कारण तेजी से बढ़ जाती है।
- रवास के कारण ही नगरों, महानगरों की जनसंख्या तेजी से बढ़ी है और नगरीकरण की समस्याएँ उत्पन्न हो गई हैं।
- answered 3 years ago
- Community wiki
Your Answer