कृत्रिम उपग्रह की विशेषताएँ लिखिए। Write the features of artificial satellite.
कृत्रिम उपग्रह की विशेषताएँ लिखिए। Write the features of artificial satellite.
Human Geography
- asked 3 years ago
- B Butts
1Answer
कृत्रिम उपग्रह का महत्व निम्नलिखित हैं :-
- इनके द्वारा मौसमी, जलीय तथा सागरीय दशाओं संबंधी बहुत उपयोगी आँकड़े एकत्रित किये जाते हैं।
- समुद्र तटों पर आने वाले तूफानों की पूर्व सूचना उपलब्ध होती है, जिससे हजारों मछुआरों की जीवन रक्षा कर पाना सम्भव हुआ है।
- उपग्रहों द्वारा दूर-दूर तक रेडियो कार्यक्रम प्रसारित किये जाते हैं।
- इनके द्वारा टेलीविजन नेटवर्क का विस्तार करने में सहायता मिली है।
- कृत्रिम उपग्रह से सागर तल के तापमान संबंधी आँकड़े एकत्रित किये जाते हैं। यह कार्य विभिन्न देशों के मीटिओरोलॉजिकल डाटा यूटिलाइजेशन सेन्टर करते हैं। इनके आधार पर वर्षा सम्बन्धी जानकारी का अनुमान लगाया जाता है।
- answered 3 years ago
- Community wiki
Your Answer