• support@answerspoint.com

मनुष्य का प्राथमिक क्रियाकलाप किसे कहते हैं? What is the primary activity of man.

1091

मनुष्य का प्राथमिक क्रियाकलाप किसे कहते हैं? What is the primary activity of man.

 

1Answer


0

ऐसे समस्त व्यवसाय जिनके द्वारा मनुष्य, प्राकृतिक संसाधनों से सीधे भोजन, वस्त्र, आवास तथा अन्य सुविधाएँ प्राप्त करता है तथा जिन व्यवसायों को करने के लिए विशेष ज्ञान, शिक्षा की आवश्यकता नहीं होती उन्हें प्राथमिक क्रियाकलाप कहते हैं।

ये व्यवसाय प्रायः परम्परागत होते हैं और ये व्यवसाय आदिकालीन आर्थिक और सामाजिक संरचना के प्रतीक हैं।

  1. संग्रहण तथा निष्कर्षण :- मनुष्य अपनी मूल आवश्यकताओं भोजन, वस्त्र और आवास की पूर्ति हेतु भौतिक पर्यावरण से विविध प्रकार की अनेक वस्तुएँ एकत्र करता है। इसके अन्तर्गत वनों से कन्दमूल, छाल, घास, बाँस, गोंद, रबर, जड़ी-बूटियाँ एकत्र कर उनका निष्कर्षण कर अपना जीवन -यापन करता है।
  2. आखेट एवं मत्स्य व्यवसाय :– वनों में भोजन की तलाश में आखेट करना, जल से मछली पकड़ना जैसे व्यवसाय भी प्राथमिक क्रियाकलाप के अन्तर्गत आते हैं।
  3. पशुचारण एवं पशुपालन व्यवसाय :- पशुपालन, डेयरी एवं पशुचारण कर इन्हीं पशुओं के उत्पाद से अपना पालन-पोषण करना।
  4. लकड़ी काटने का व्यवसाय :- ऐसे क्षेत्र जहाँ पर वनों की अधिकता होती है वहाँ के लोग लकड़ी काटकर उन्हें बेचकर अपना उदर-पोषण करते हैं।
  5.  कृषि :- कृषि कार्य भी प्राथमिक क्रियाकलाप की श्रेणी में आता है। क्योंकि इस कार्य को करने के लिए विशेष योग्यता की आवश्यकता नहीं होती।
  • answered 3 years ago
  • Community  wiki

Your Answer

    Facebook Share        
       
  • asked 3 years ago
  • viewed 1091 times
  • active 3 years ago

Best Rated Questions