• support@answerspoint.com

1857 ई. के स्वतन्त्रता संग्राम की असफलता के कारण लिखिए । Write the reasons for the failure of the freedom struggle of 1857.

857

1857 ई. के स्वतन्त्रता संग्राम की असफलता के कारण लिखिए । Write the reasons for the failure of the freedom struggle of 1857.

1Answer


0

1857 ई. के स्वतन्त्रता संग्राम की असफलता के कारण :-

 

समय के पूर्व प्रारंभ :- क्रांति के लिए 31 मई सन् 1857 का दिन निश्चित किया गया था परंतु बीरकपुर तथा मेरठ की घटनाओं के कारण क्रांति समय से पहले ही शुरू हो गई।

एक उद्देश्य का अभाव :– क्रांति में भाग लेने वाले नेता किसी एक उद्देश्य की आजादी को लेकर नहीं लड़ रहे थे कोइ धर्म की रक्षा के लिए, कोई अपनी राज्य की रक्षा के लिए तथा कोई देश की आजादी के लिए लड़ रहा था।

योग नेतृत्व का अमाव :– यद्यपि क्रांति में बहादुर शाह जफर, नाना साहब, तात्या टोपे, कुवर सिंह, लक्ष्मी बाई आदि ने नेतृत्व प्राप्त किया किन्तु सर्वमान्य राष्ट्रीय नेता की कमी थी।

सहयोग व संगठन का अभाव :- क्रांति में अधिकांश जमींदार तथा राजा-महाराजा ने अंग्रेजों का साथ दिया। संपूर्ण संगठन की कमी के कारण क्रांति को व्यापक नहीं बनाया जा सका।

साधन की कमी :– क्रांतिकारियों के पास तलवार व पुराने किस्म के अस्त्र-शस्त्र नहीं थे। इनकी तुलना में अंग्रेजों के पास आधुनिक हथियार व तोपखाना भी था।

  • answered 3 years ago
  • Community  wiki

Your Answer

    Facebook Share        
       
  • asked 3 years ago
  • viewed 857 times
  • active 3 years ago

Best Rated Questions