1Answer
आयनन विभव :- आयनन ऊर्जा को ही आयनन विभव कहते हैं गैसीय अवस्था में किसी तत्व के परमाणु के एक इलेक्ट्रॉन निकालने के लिए आवश्यक ऊर्जा आयनन ऊर्जा कहलाती है इसे आई.ई. (I.E.) से प्रदर्शित करते हैं। आयनन ऊर्जा को किलो कैलोरी या किलो जूल प्रति मोल या इलेक्ट्रॉन वोल्ट प्रति मोल में व्यक्त करते हैं। इलेक्ट्रॉन वोल्ट में दर्शाने के कारण इसे आयनन विभव भी कहते हैं।
परमाणु (g) + आयनन ऊर्जा (I.E.) → धनायन + इलेक्ट्रॉन
उदासीन परमाणु से एक के बाद और इलेक्ट्रॉन निकलने के दौरान आयनन ऊर्जा का मान क्रमश: बढ़ता जाता है।
- answered 3 years ago
- Community wiki
Your Answer