• support@answerspoint.com

चार पादप हार्मोन के नाम एवं कार्य लिखिए । Write the names and functions of four plant hormones.

2210

चार पादप हार्मोन के नाम एवं कार्य लिखिए । Write the names and functions of four plant hormones.

1Answer


0

पादप हॉर्मोन प्रमुखत: चार प्रकार के होते हैं :-

A. ऑक्सिन

B. जिबरेलिन

C. साइटोकाइनिन

D. ऐब्सिसिक अम्ल (ABC) वृद्धि रोधक।

ऑक्सिने :- कोशिकाओं की लम्बाई में वृद्धि, कोशिका विभाजन में सहयोग, पौधों की गतियों पर नियन्त्रण, पत्तियों को गिरने से रोकना, बीज रहित फलों के उत्पादन में सहायता करना।
जिबरेलिन :- बीजों के शीघ्र अंकुरण में सहायक, बौने पौधों की लम्बाई में वृद्धि, पौधों की पत्तियों को चौड़ी करने में सहायता करना।
साइटोकाइनिन :- प्रोटीन के संश्लेषण में सहायक, कोशिकाओं एवं तने की लम्बाई में वदि पार्श्व कलिकाओं में वृद्धि, जड़ों एवं पत्तियों की वृद्धि रोकने में सहायक एवं अंकुरण के समय उत्प्रेरक उत्पन्न करना ।
एब्सिसिक अम्ल (ABC) वृद्धि रोधक :- पत्तियों के एवं फूलों के खुलने एवं बन्द करने की क्रियाओं का नियन्त्रण, पतझड़ की क्रिया को प्रोत्साहित करना तथा पौधों की वृद्धि दर को कम करना।

 

  • answered 3 years ago
  • Community  wiki

Your Answer

    Facebook Share        
       
  • asked 3 years ago
  • viewed 2210 times
  • active 3 years ago

Best Rated Questions