ऊर्जा की बढ़ती माँग के पर्यावरणीय परिणाम क्या है? ऊर्जा की खपत को कम करने के उपाय लिखिए। What are the environmental consequences of increasing demand for energy? Write the measures to reduce the consumption of energy.
ऊर्जा की बढ़ती माँग के पर्यावरणीय परिणाम क्या है? ऊर्जा की खपत को कम करने के उपाय लिखिए। What are the environmental consequences of increasing demand for energy? Write the measures to reduce the consumption of energy.
Physics
- asked 3 years ago
- B Butts
1Answer
आधुनिकीकरण तथा बढ़ती जनसंख्या की जरूरतो को पूरा करने में जुटे उद्योगों में ऊर्जा की अधिक आवश्यकता है। ऊर्जा की बढ़ती माँग के निम्नलिखित परिणाम हो सकते है :-
- ऊर्जा की बढ़ती माँग ऊर्जा स्रोत को समाप्त कर सकती है जो पर्यावरणीय असंतुलन उत्पन्न कर सकती है।
- ऊर्जा की बढ़ती माँग से परम्परागत ऊर्जा स्रोतों का अधिक दोहन होगा। इनके प्राकर्तिक भण्डार सीमित है। अतः भविष्य में ऊर्जा ह्रास की समस्या उत्पन्न हो सकती है।
ऊर्जा के उपयोग को सीमित करने के लिए निम्नलिखित सुझाव है :-
- ऊर्जा के दुरूपयोग को रोककर एवं न्यायसंगत उपयोग से ऊर्जा को उपयोग घटाया जा सकता है।
- ऊर्जा के अनवीकरणीय स्रोतो पर भार को कम करने के लिए गैर-परम्परागत और नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों जैसेपवन ऊर्जा, जल ऊर्जा, महासागरीय ऊर्जा के उपयोग को प्रोत्साहित करना चाहिए।
- answered 3 years ago
- Community wiki
Your Answer