जैव गैस एवं उसके लाभों के बारे में बताइए। Explain about bio gas and its benefits.
जैव गैस एवं उसके लाभों के बारे में बताइए। Explain about bio gas and its benefits.
Physics
- asked 3 years ago
- B Butts
1Answer
जैव गैस एक उत्तम ईंधन है, क्योंकि इसमें 75 प्रतिशत तक मेथेन गैस होती है। यह धुआँ कोयले के विपरीत जैव गैस के जलने के पश्चात् राख जैसा कोई अपशिष्ट शेष नहीं बचता। इसकी तापन क्षमता उच्च होती है। जैव गैस का उपयोग प्रकाश के स्रोत के रूप में भी किया जाता है।
जैव गैस संयंत्र में शेष बची स्लरी को समय-समय पर संयंत्र से बाहर निकालते हैं। इस स्लरी में नाइड्रोजन तथा फॉस्फोरस प्रचुर मात्रा में होते हैं, अतः यह एक उत्तम खाद के रूप में काम आती है। इस प्रकार जैव अपशिष्टों व वाहित मल के उपयोग द्वारा जैव गैस निर्मित करने से हमारे कई उद्देश्यों की पूर्ति हो जाती है।
इसे भी पढ़े :-
- answered 3 years ago
- Community wiki
Your Answer