• support@answerspoint.com

योगिक और मिश्रण में अंतर स्पष्ट करे ? Explain the difference between a compound and a mixture?

1365

योगिक और मिश्रण में अंतर स्पष्ट करे ? Explain the difference between a compound and a mixture?

1Answer


0

यौगिक की परिभाषा | definition of compound

वह शुद्ध द्रव्य जो दो या दो से अधिक तत्वों के निश्चित अनुपात में रासायनिक संयोग करने पर प्राप्त होता है, यौगिक कहलाता है।

मिश्रण की परिभाषा | Definition of mixture

दो या दो से अधिक पदार्थों(तत्व या यौगिक) को किसी भी अनुपात में मिलाने पर जो पदार्थ प्राप्त होता है,वह मिश्रण कहलाता है।

 

यौगिक और मिश्रण में अंतर | Difference Between Mixture and Compound

मिश्रण (Mixture) यौगिक (Compound)
मिश्रण से इसके संगठक पदार्थों को भौतिक विधियां जैसे – निस्पंदन वाष्पन उर्ध्वपातन आदि के द्वारा पृथक किया जा सकता है। किसी यौगिक से इसके अवयवों को भौतिक विधि द्वारा पृथक नहीं किया जा सकता है ।
मिश्रण में उसके संगठक पदार्थों के सभी गुण पाए जाते हैं । यौगिक के गुण के संगठक तत्वों से भिन्न होते हैं।
मिश्रण के निर्माण में ऊर्जा (ऊष्मा, प्रकाश इत्यादि के रूप में) न शोषित होती है और न ही मुक्त होती है। यौगिक के निर्माण में प्रायः ऊर्जा (ऊष्मा, प्रकाश इत्यादि के रूप में) या तो शोषित होती है या मुक्त होती है।
मिश्रण का संघटन अनिश्चित होता है अर्थात इसमें सम्मिलित अवयव किसी भी अनुपात में हो सकते हैं। यौगिक का संघटन निश्चित होता है। यौगिक में सम्मिलित तत्व द्रव्यमान के एक निश्चित अनुपात में होते हैं।
मिश्रण का गलनांक, क्वथनांक एवं घनत्व आदि निश्चित नहीं होता है। यौगिक का गलनांक, क्वथनांक एवं घनत्व आदि निश्चित होता है।
विलियन (यदि समांगी मिश्रण है) को छोड़कर शेष सभी मिश्रण प्रायः विषमांग होते हैं। सभी यौगिक समांग होते हैं।
मिश्रण में दो या दो से अधिक प्रकार के अणु सकते हैं। यौगिक में एक ही प्रकार के अणु होते हैं
मिश्रण का कोई निश्चित रासायनिक सूत्र नहीं होता है। यौगिक का एक निश्चित रासायनिक सूत्र होता है
मिश्रण का घनत्व, संघटक पदार्थों के घनत्व का औसत होता है यौगिक का गणित संघटक पदार्थों के घनत्व से भिन्न होता है। साथ ही अवयवी पदार्थों के घनत्व का औसत नहीं होता है।
  • answered 3 years ago
  • Community  wiki

Your Answer

    Facebook Share        
       
  • asked 3 years ago
  • viewed 1365 times
  • active 3 years ago

Best Rated Questions