बंधुआ मजदूर किसे कहते हैं ?
बंधुआ मजदूर किसे कहते हैं ? who is called bonded labour?
Political Science
- asked 3 years ago
- B Butts
1Answer
वह व्यक्ति जो लिए हुए ऋण को चूका नहीं पते है और उसके बदले में ऋणदाता के लिए काम करता है या सेवाएँ देता है, बँधुआ मजदूर, अनुबद्ध श्रमिक या बंधक मज़दूर कहलाता है। कभी-कभी बंधुआ मजदूरी एक पीढी से दूसरी पीढ़ी तक चलती रहती है।उसकी मजदूरी कर्जदाता की इच्छा से निर्धारित की जाती है। ताकि कर चुकाना असंभव हो। वर्तमान लोकतांत्रिक युग में बंधुआ मजदूर की प्रथा लगभग समाप्त हो चुकी है।
बंधुआ मजदूरी को समाप्त करने के उद्देश्य से भारत में सन् 1976 में कानून बनाकर इसे अवैध घोषित किया गया।
- answered 3 years ago
- Community wiki
Your Answer