• support@answerspoint.com

दुनिया के 30 सबसे प्रदूषित शहरों में से 22 भारत के हैं, भारत के वे कौन - कौन से शहर है जो प्रदूषित हैं?

1721

पिछले साल (2020) में कोरोना लॉकडाउन के कारण पूरी दुनिया में प्रदूषण काफ़ी हद तक कम हुआ. प्रदूषित नदियां साफ़ होने लगी थी. लोगों को साफ़ हवा मिलनी शुरू हो गई थी मौसम में काफी हद तक बदलाव आ गई थी. पर  अब लॉकडाउन ख़त्म होने के बाद प्रदूषण एक बार फिर से मुसीबत बनकर उभर रहा है. दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में वायु प्रदूषण खतरनाक रूप लेता जा रहा है.  हाल ही में स्विस संगठन आईक्यूएयर द्वारा जारी एक रिपोर्ट में दुनिया के जिन 30 सबसे प्रदूषित शहरों की सूची जारी की गई है, उसमें 22 शहर केवल भारत के हैं.
 

1Answer


0

भारत में प्रदूषण की बात की जाय तो इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि हाल ही में स्विस संगठन आईक्यूएयर द्वारा जारी एक रिपोर्ट में दुनिया के जिन 30 सबसे प्रदूषित शहरों की सूची जारी की गई है, उसमें 22 शहर केवल भारत के हैं. प्रदूषण के मामले में जहां चीन का शिनजियांग नंबर 1 पर विश्व का सबसे प्रदूषित शहर है वही भारत के गाजियाबाद शहर विश्व का दूसरा सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर है, वहीं दिल्ली 10वें नंबर पर है. बता दें, प्रदूषित शहरों की यह सूची 106 देशों में पीएम 2.5 डाटा के आधार पर तैयार की गई है.

भारत के सबसे प्रदूषित शहर|

गाजियाबाद, दिल्ली, बुलंदशहर, बिसरख जलालपुर, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, कानपुर, लखनऊ, भिवाड़ी, दिल्ली, मेरठ, आगरा, मुजफ्फरनगर, फरीदाबाद, जींद, हिसार, फतेहाबाद, बंधवाड़ी, गुरुग्राम, यमुना नगर, रोहतक, धारूहेड़ा, और मुजफ्फरपुर (बिहार) सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों की सूची में शामिल हैं.

  • answered 3 years ago
  • Community  wiki

Your Answer

    Facebook Share        
       
  • asked 3 years ago
  • viewed 1721 times
  • active 3 years ago

Best Rated Questions