गंगा के उद्गम स्थल को किस नाम से जाना जाता है? इस नदी को गंगा नाम कैसे मिला है?
गंगा के उद्गम स्थल को किस नाम से जाना जाता है? इस नदी को गंगा नाम कैसे मिला है?
Geology
Rochak Jankari
- asked 3 years ago
- B Butts
1Answer
गंगा उत्तराखण्ड राज्य के उत्तरकाशी जिले में स्थित गंगोत्री नामक हिमनद (ग्लेशियर) निकलती है इस स्थान पर गंगा भागीरथी के नाम से जाना जाता है। जो गंगा नदी की सबसे प्रमुख धारा है गंगा के इस उद्गम स्थल की ऊँचाई 3140 मीटर है। यह एक हिमालय नदी है, जिसे हिंदुओं में पवित्र नदी माना जाता है. इस नदी का नाम अयोध्या के राजा भागीरथी के नाम पर पड़ा जो श्री राम के पूर्वज थे. पौराणिक कथाओं के अनुसार, भागीरथी के 60000 पूर्वज, ऋषि कपिला के शाप के कारण भस्मस हो गए थे, जिनकी मुक्ति के लिए गंगाजल का होना आवश्यवक था, इसीलिए भागीरथी ने कड़ी तपस्याम की और स्वर्ग में भगवान ब्रह्मा के कमंडल में बैठी गंगा जी को धरती पर बुला लिया.
भागीरथी नदी, देवप्रयाग में अलकनंदा से मिलकर गंगा का निर्माण करती है. इसी संगम स्थल के बाद से नदी को 'गंगा' के नाम से जाना जाता है. गंगा हिमालय से यमुना, घाघरा, गंडक और कोसी नदियों जैसे कई नदियों से जुड़ती है. यमुना नदी यमुनोत्री ग्लेशियर से निकलती है, लेकिन इलाहाबाद में गंगा नदी में शामिल हो जाती है. प्रायद्वीपीय उपनगरों से आने वाली मुख्य सहायक नदियां चंबल, बेतवा और सोन हैं.
- answered 3 years ago
- Community wiki
Your Answer