• support@answerspoint.com

चट्टानों का प्रकार और उनकी बनाबट के बारे में लिखिए |

Advertisement

चट्टानें मुख्यतः तीन प्रकार की होती हैं-

  1. आग्नेय चट्टानें Igneous Rocks
  2. अवसादी चट्टानें Sendimentaty Rocks
  3. रूपांतरित चट्टानें Matamorphic Rocks

आग्नेय चट्टान अथवा प्राथमिक चट्टान – आग्नेय चट्टानें पिघले हुए चट्टानीपदार्थ के ठंढे होकर जम जाने से बनती हैं। ये रवेदार भी हो सकती है और बिना कणों या रवे के भी। … पृथ्वी के धरातल की उत्पत्ति में सर्वप्रथम इनका निर्माण होने के कारण इन्हें ‘प्राथमिक शैल’ भी कहा जाता है।

अवसादी चट्टान परतदार चट्टान - अवसादी चट्टान से तात्पर्य है कि, प्रकृति के कारकों द्वारा निर्मित छोटी-छोटी चट्टानें किसी स्थान पर जमा हो जाती हैं, और बाद के काल में दबाव या रासायनिक प्रतिक्रिया या अन्य कारकों के द्वारा परत जैसी ठोस रूप में निर्मित हो जाती हैं। इन्हें ही ‘अवसादी चट्टान’ कहते हैं। अवसादी शैलों का निर्माण जल, वायु या हिमानी, किसी भी कारक द्वारा हो सकता है। इसी आधार पर अवसादी शैलें ‘जलज’, ‘वायूढ़’ तथा ‘हिमनदीय’ प्रकार की होती हैं।

  • अवसादी चट्टानें अधिकांशत: परतदार रूप में पाई जाती हैं।

  • इनमें वनस्पति एवं जीव-जन्तुओं के जीवाश्म बड़ी मात्रा में पाये जाते हैं।

  • इन चट्टानों में लौह अयस्क, फ़ॉस्फ़ेट, कोयला, पीट, बालुका पत्थर एवं सीमेन्ट बनाने की चट्टान पाई जाती हैं।

  • खनिज तेल अवसादी चट्टानों में पाया जाता है।

  • अप्रवेश्य चट्टानों की दो परतों के बीच यदि प्रवेश्य शैल की परत आ जाए, तो खनिज तेल के लिए अनुकूल स्थिति पैदा हो जाती है।

रूपांतरित चट्टान अथवा कायांतरित चट्टान- आग्नेय एवं अवसादी शैलों में ताप और दाब के कारण परिर्वतन या रूपान्तरण हो जाने से कायांतरित शैल (metamorphic rock) का निमार्ण होता हैं। रूपांतरित चट्टानों (कायांतरित शैल) पृथ्वी की पपड़ी के एक बड़े हिस्सा से बनी होती है और बनावट, रासायनिक और खनिज संयोजन द्वारा इनको वर्गीकृत किया जाता है|

    Facebook Share        
       
  • asked 4 years ago
  • viewed 11761 times
  • active 4 years ago

Top Rated Blogs