पृथ्वी की कोण सी परत पिघली अवस्था में रहती है ? और क्यों ?
उत्तर - बाह्य कोर,
पृथ्वी की परत को तीन भागों में विभाजित किया गया है जिनमे सबसे ऊपरी परत (भूपर्पटी) एक ठोस परत है, मध्यवर्ती (मैंटल) अत्यधिक गाढ़ी परत है और सबसे निचली परत (कोर) जो दो भागो में विभक्त है (बाह्य कोर और आतंरिक कोर) बाह्य कोर तरल अवस्था में पाई जाती हैं क्योकि यह दुइतीयक भूकम्पीय तरंगो को सोख लेता है, और यह परत निकल और लोहा से बनी होती है तथा आतंरिक कोर ठोस अवस्था में रहती है |
Science 7th Class
- asked 4 years ago
- B Butts