विषमबाहु त्रिभुज किसे कहते है ? इनकी विशेषता, क्षेत्रफल और परिमाप|
विषमबाहु त्रिभुज (Scalene Triangle) –
विषमबाहु त्रिभुज की परिभाषा - ऐसे त्रिभुज जिसकी कोई भी भुजा समान नहीं होती है विषमबाहु त्रिभुज कहलाते हैं
विषमबाहु त्रिभुज की विशेषता (Properties of Scalene Triangle)
- विषमबाहु त्रिभुज के तीनो कोण असमान होते है
- विषमबाहु त्रिभुज में बड़े कोण के सामने की भुजा बड़ी तथा छोटे कोण के सामने की भुजा छोटी होती है
- विषमबाहु त्रिभुज में बड़ी भुजा का सम्मुख कोण बड़ा तथा छोटी भुजा का सम्मुख कोण छोटा होता है
विषमबाहु त्रिभुज का परिमाप = a+b+c
त्रिभुज का अर्धपरिमाप = (a+b+c)/2
त्रिभुज का क्षेत्रफल = √( s (s-a) (s-b) (s-c) ) जहां a , b, c, त्रिभुज की भुजाये और s त्रिभुज का अर्धपरिमाप है ।
Math
- asked 5 years ago
- B Butts