• support@answerspoint.com

BSEB Bihar Board Result 2018, BSEB Matric 2018, Bihar Intermediate Result 2018

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) 6 जून को को इंटर के नतीजों का ऐलान करने जा रहा है. Bihar Board Class 12th Results 2018 के नतीजों के जारी होने के साथ ही परीक्षा में बैठने वाले लाखों छात्रों के भविष्य का फैसला भी हो जाएगा. Bihar Class 12 Intermediate Arts Results 2018, Bihar Class 12 Intermediate Commerce Results 2018 और Bihar Class 12 Intermediate Science Results 2018 एक साथ जारी किए जाएंगे.

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) 12वीं (इंटर) के नतीजे 6 जून को और 10वीं (मैट्रिक) के नतीजे 26 जून को घोषित करेगी। बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने खुद इन तारीखों की घोषणा की। इस वर्ष 17 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों ने बिहार बोर्ड मैट्रिक की और 12 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों ने इंटर की परीक्षा दी थी। पिछले वर्ष मैट्रिक में 50.12 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे। वहीं बिहार बोर्ड इंटर में साइंस में 30.11%, कॉमर्स में 73.76% और आर्ट्स में 32.13% स्टूडेंट्स पास हुए थे। नतीजों की घोषणा बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboard.ac.in पर की जाएगी।। मैट्रिक की परीक्षा राज्य में 21 फरवरी से 29 फरवरी के बीच 1,426 केंद्रों और इंटर की परीक्षा 6 फरवरी से 16 फरवरी के बीच 1,384 केंद्रों पर हुई थी। 
इंटरमीडिएट रिजल्ट से पहले बिहार बोर्ड ने जरूरतमंद परीक्षार्थियों को ग्रेस अंक देने की नियमावली तय कर दी है। इस बार अधिकतम 10 फीसदी तक ग्रेस अंक दिए जाएंगे। हालांकि भाषा विषय में फेल होने पर कोई ग्रेस नहीं मिलेगा। बोर्ड की ओर से जारी नियमावली के अनुसार किसी छात्र का कुल प्राप्तांक 75 फीसदी है, लेकिन वो किसी एक विषय में फेल हो गया है तो उस छात्र को पास कराने के लिए बोर्ड अधिकतम 10 फीसदी तक ग्रेस अंक देगा। 

कन्फर्म डेट:

बीएसईबी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2018 – 6 जून 
बीएसईबी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2018 – 26 जून 

 

ऐसे देखें रिजल्ट

- ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं- biharboard.ac.in

- 'Bihar board results 2018' पर क्लिक करें.

- BSEB Class 12th Results 2018 पर क्लिक करें.

- रोल नंबर व अन्य जरूरी जानकारियां एंटर करें.

- सब्मिट पर क्लिक करें, आपका रिजल्ट आपके सामने होगा.

    Facebook Share        
       
  • asked 6 years ago
  • viewed 4482 times
  • active 6 years ago

Top Rated Blogs