• support@answerspoint.com

Maharashtra Board SSC Result 2023 Update

Advertisement

महाराष्ट्र बोर्ड कक्षा 10वीं के बोर्ड रिजल्‍ट जारी कर दिए गए हैं. कुल 93.83 फीसदी स्‍टूडेंट्स परीक्षा में पास हुए हैं.

Maharashtra Board 10th Result 2023 Updates: महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर एजुकेशन (MSBSHSE) ने  02 जून को कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा के रिजल्‍ट घोषित कर दिया है. कुल 93.83 फीसदी स्‍टूडेंट्स परीक्षा में पास हुए हैं. हालांकि, रिजल्‍ट ऑनलाइन चेक करने का लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर लाइव कर दिया गया है.

इस साल महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं का रिजल्ट बहुत अच्छा रहा है. कुल 10 हजार स्कूलों का 100 प्रतिशत रिजल्ट रहा है, मतलब कि यहां से कोई भी छात्र फेल नहीं हुआ है. महाराष्ट्र बोर्ड की 10वीं की परीक्षा के लिए कुल 15,29,096 छात्र उपस्थित हुए और उनमें से 14,34,893 या 93.83 प्रतिशत ने इसे पास किया है. डिविजन वाइज रिजल्ट की बात करें तो कोंकण का उत्तीर्ण प्रतिशत सबसे अच्छा 98.11 प्रतिशत रहा है. महाराष्ट्र 10वीं में कुल 67 विषयों में से 25 ने 100 फीसदी अंक हासिल किए हैं. यहां के कुल 23013 स्कूलों में से 6844 ने 100 प्रतिशत रिकॉर्ड दर्ज किया है. 

Maharashtra Board 10th Result 2023: Direct Link to Check लिक 1

Maharashtra Board 10th Result 2023: Direct Link to Check लिक 1

रिजल्‍ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in, sscresult.mkcl.org और msbshse.co.in पर विजिट कर भी चेक कर सकते हैं. बोर्ड परीक्षाएं इस वर्ष 02 मार्च से 25 मार्च तक आयोजित की गई थीं. परीक्षा में शामिल हुए 15 लाख से अधिक स्‍टूडेंट्स का बोर्ड रिजल्‍ट का इंतजार अब खत्‍म हो गया है.

महाराष्ट्र एसएससी के छात्र अपने परिणाम से खुश नहीं हैं, तो वे रिजल्ट वेरिफिकेशन के लिए आवेदन कर सकते हैं. वेरिफिकेशन के लिए आवेदन करने की विंडो 3 जून से 12 जून के बीच खुली रहेगी. महाराष्ट्र 10वीं रिजल्ट को वेरीफाई करने के लिए छात्रों को 50 रुपये का शुल्क देना होगा.

MSBSHSE Class 10th Result 2023: वेबसाइटों की लिस्ट

mahahsscboard.in

mahresult.nic.in

sscresult.mkcl.org 

ssc.mahresults.org.in.

15 लाख बच्चों ने दी परीक्षा

महाराष्ट्र बोर्ड द्वारा कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन 2 मार्च से 25 मार्च तक किया गया था. यह परीक्षा राज्य के  5,033 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. महाराष्ट्र राज्य बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 15,77,256 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 3,54,493 अकेले मुंबई मंडल से थे. महाराष्ट्र में एसएससी परीक्षा के लिए 8,44,116 लड़के और 7,33,067 लड़कियों ने पंजीकरण कराया था. आज इन्हीं बच्चों का बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी किया जाएगा. 

    Facebook Share        
       
  • asked 1 year ago
  • viewed 847 times
  • active 1 year ago

Top Rated Blogs