• support@answerspoint.com

भगवन शिव के द्वादश ज्योतिर्लिंगों के नाम संस्कृत श्लोक में | Names of twelve Jyotirlingas of Lord Shiva in Sanskrit verses

वैसे तो इस भू पर भगवान शिव के लाखो मंदिर है जिसमे भगवान शिव जी के १२ ऐसे मंदिर है जिसे शिव के ज्योतिर्लिंग के रूप में जाना जाता है| वैसे तो भोले नाथ के कोई भी रूप या नाम के स्मरण मात्र से ही सरे दुःख दूर हो जाते है, और मनुष्य पुण्य के भागी बन जाते है, पर शिव के द्वादश ज्योतिर्लिंगों के नामों का स्मरण का अलग ही महत्त्व है| आइये जाने द्वादश ज्योतिर्लिंगों का स्मरण संस्कृत में करने के लिए पंक्ति क्या है जिसका स्मरण पाप से मुक्त करने में लाभदायक है:-

 

सौराष्ट्रे सोमनाथं च श्रीशैले मल्लिकार्जुनम् ।
उज्जयिन्यां महाकालम्ॐकारममलेश्वरम् ॥१॥

परल्यां वैद्यनाथं च डाकिन्यां भीमाशंकरम् ।
सेतुबंधे तु रामेशं नागेशं दारुकावने ॥२॥

वाराणस्यां तु विश्वेशं त्र्यंबकं गौतमीतटे ।
हिमालये तु केदारम् घुश्मेशं च शिवालये ॥३॥

एतानि ज्योतिर्लिङ्गानि सायं प्रातः पठेन्नरः ।
सप्तजन्मकृतं पापं स्मरणेन विनश्यति ॥४॥

    Facebook Share        
       
  • asked 1 year ago
  • viewed 646 times
  • active 1 year ago

Top Rated Blogs