• support@answerspoint.com

आदर्श प्रेम | (Adarsh prem ) - हरिवंशराय बच्चन

-:  आदर्श प्रेम  :-

(हरिवंशराय बच्चन)

-------------

 

प्यार किसी को करना लेकिन
कह कर उसे बताना क्या
अपने को अर्पण करना पर
और को अपनाना क्या

गुण का ग्राहक बनना लेकिन
गा कर उसे सुनाना क्या
मन के कल्पित भावों से
औरों को भ्रम में लाना क्या

ले लेना सुगंध सुमनों की
तोड उन्हे मुरझाना क्या
प्रेम हार पहनाना लेकिन
प्रेम पाश फैलाना क्या

त्याग अंक में पले प्रेम शिशु
उनमें स्वार्थ बताना क्या
दे कर हृदय हृदय पाने की
आशा व्यर्थ लगाना क्या

-------------

 

 

    Facebook Share        
       
  • asked 3 years ago
  • viewed 1130 times
  • active 3 years ago

Top Rated Blogs