IPO क्या होता है ? इसे कंपनियों के द्वारा क्यों और किस कारणवश लाया जाता है ?
आईपीओ (IPO) को इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (INITIAL PUBLIC OFFERING) कहते हैं| दरअसल जब कोई कंपनी पहली बार अपने शेयर पब्लिक को ऑफर करती है तो इसे आईपीओ (IPO) कहते हैं. इस प्रक्रिया में कंपनियां अपने शेयर आम लोगो को ऑफर करती है और यह प्राइमरी मार्केट के अंतर्गत होता है| अगर ज्यादा साधारण तरह से जानना है तो कहेगें कि आईपीओ के जरिए कंपनी फंड इकट्ठा करती है और उस फंड को कंपनी की तरक्की में खर्च करती है. बदले में आईपीओ खरीदने वाले लोगों को कंपनी में हिस्सेदारी मिल जाती है| मतलब जब आप किसी कंपनी के शेयर खरीदते है तो आप उस कंपनी के खरीदे गए हिस्से के मालिक होते हैं| एक कंपनी एक से ज्यादा बार भी आईपीओ ला सकती है| आमतौर पर कंपनियां कई कारणों से आईपीओ लाती है|
General Awareness
Rochak Jankari
- asked 3 years ago
- Niranjan kumar