• support@answerspoint.com

प्रियतम से | Priytam Se - सुभद्रा कुमारी चौहान |

Advertisement

प्रियतम से

(सुभद्रा कुमारी चौहान )

---------------

बहुत दिनों तक हुई परीक्षा
अब रूखा व्यवहार न हो।
अजी, बोल तो लिया करो तुम
चाहे मुझ पर प्यार न हो॥

जरा जरा सी बातों पर
मत रूठो मेरे अभिमानी।
लो प्रसन्न हो जाओ
गलती मैंने अपनी सब मानी॥

मैं भूलों की भरी पिटारी
और दया के तुम आगार।
सदा दिखाई दो तुम हँसते
चाहे मुझ से करो न प्यार॥

---------------

    Facebook Share        
       
  • asked 4 years ago
  • viewed 2220 times
  • active 4 years ago

Top Rated Blogs