• support@answerspoint.com

कलम, आज उनकी जय बोल (Kalam Aaj Unki Jay Bol) - रामधारी सिंह दिनकर |

Advertisement

-: कलम, आज उनकी जय बोल :-

(रामधारी सिंह दिनकर)

-------------

जला अस्थियां बारी-बारी
चिटकाई जिनमें चिंगारी,
जो चढ़ गये पुण्यवेदी पर
लिए बिना गर्दन का मोल
कलम, आज उनकी जय बोल।

जो अगणित लघु दीप हमारे
तूफानों में एक किनारे,
जल-जलाकर बुझ गए किसी दिन
मांगा नहीं स्नेह मुंह खोल
कलम, आज उनकी जय बोल।

पीकर जिनकी लाल शिखाएं
उगल रही सौ लपट दिशाएं,
जिनके सिंहनाद से सहमी
धरती रही अभी तक डोल
कलम, आज उनकी जय बोल।

अंधा चकाचौंध का मारा
क्या जाने इतिहास बेचारा,
साखी हैं उनकी महिमा के
सूर्य चन्द्र भूगोल खगोल
कलम, आज उनकी जय बोल।

--------------

    Facebook Share        
       
  • asked 4 years ago
  • viewed 4267 times
  • active 4 years ago

Top Rated Blogs